महिलाओं ने घरों के बाहर जलाए घी-तेल के दीपक

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से आमजन में दहशत बढ़ती जा रही है। इस दहशत के बीच कोरोना को लेकर अफवाहें भी फैल रही हैं। आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी और एटा में शुक्रवार रात को घर के बाहर दीपक जलाए जाने की अफवाह उड़ी तो घरों के बाहर दीपक जलाकर रख दिए गए


होली के बाद कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ा है। इसे लेकर देशभर में हाई अलर्ट है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की रोकथाम के लिए 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान किया है। इस सबके बीच कोरोना से बचाव को लेकर तरह तरह के दावे किए जा रहे हैं और अफवाहें भी उड़ रही हैं।