आगरा में दोहरा हत्याकांड के आरोपी कपिल गुप्ता और ओम बाबू राठौर को पुलिस ने रविवार को अदालत में पेश किया। वहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। आईजी रेंज ए सतीश गणेश ने इनके खिलाफ साक्ष्य जुटाकर सजा दिलाने के लिए जांच के लिए स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) गठित करने के निर्देश एसएसपी बबलू कुमार को दिए हैं। उधर, पुलिस ने 30 दिन में चार्जशीट लगाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
दंपती की हत्या और 4.76 करोड़ की लूट के आरोपियों को जेल