कानपुर से दिल्ली जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के एसी कोच में यात्रा कर रहे वृद्ध यात्री को कोरोना वायरस संदिग्ध होने पर ट्रेन से नीचे उतारा दिया गया। यात्री दक्षिण अफ्रीका से लौटा है। वो किसी से फोन पर कोरोना को लेकर बात कर रहे थे।
यह बात सुनकर सहयात्री ने रेल मंत्री व रेल महाप्रबंधक को कोरोना पीड़ित यात्री के ट्रेन में होने का ट्वीट कर दिया। इस पर टूंडला में रेलवे के अधिकारियों ने यात्री को ट्रेन से उतार लिया। यात्री की जांच में कोरोना के कोई लक्षण नहीं मिले।
बृहस्पतिवार को कानपुर से भिवानी जा रही कालिंदी एक्सप्रेस के एसी एचए-1 कोच में 64 यात्री दिल्ली जा रहे थे। उन्होंने फोन पर किसी से बात करते हुए दक्षिण अफ्रीका से 10 दिन पूर्व ही लौटने की बात कही। इसी दौरान वो कोरोना के संबंध में बात करने लगे।