ताजमहल के शहर में ऐसे हो गए हालात, देखें तस्वीरें

हस्पतिवार को तेज बारिश के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया। ज्यादातर प्रमुख सड़कें तलैया में तब्दील हो गईं। सेंट जोंस चौराहे पर लोहामंडी मार्ग, बाग मुजफ्फर खां, खंदारी, घटिया आजम खान, शाहगंज, दौरेठा, आजमपाड़ा, शंकरगढ़ की पुलिया, बल्केश्वर, मुगल रोड पर जलभराव हो गया।