आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने निर्देश दिए हैं कि अगले सात दिन के भीतर पेट्रोल पंपों पर सख्ती के साथ नो हेलमेट-नो पेट्रोल को फिर से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस की टीम पंपों पर लोगों को जागरूक करेगी, यदि सुधार नहीं आया तो वहीं पर चालान काटे जाएंगे।
एसएसपी ने बृहस्पतिवार को पुलिस लाइन सभागार में यातायात पुलिस के अधिकारियों, कर्मचारियों और ट्रैफिक सुधार के लिए काम कर रही संस्था ट्रैफिक सपोर्ट सिस्टम के साथ बैठक की। इसमें संस्था के पदाधिकारियों ने कई समस्याएं बताईं। इनमें प्रमुख थी पेट्रोल पंपों पर नो हेलमेट-नो पेट्रोल को सख्ती से लागू न किया जाना।
उनका कहना था कि कुछ दिन के लिए पोस्टर लगा दिया जाता है कि हेलमेट नहीं होगा तो पेट्रोल नहीं मिलेगा। इसके बाद बगैर हेलमेट वालों को भी पेट्रोल देना शुरू हो जाता है। एसएसपी ने ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस बार ऐसा नहीं होना चाहिए। वह खुद इसकी समीक्षा करेंगे।