दिल्ली में भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी आफिसर (सहायक प्रबंधक) के पद पर चयन के बाद प्रशिक्षण पर आगरा आए बुलंदशहर के जितेंद्र कुमार की बुधवार को मौत हो गई। परिजनों ने बैंककर्मियों और अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
गांव उमरारा (डिबाई), बुलंदशहर निवासी जितेंद्र कुमार (24) पुत्र भूपेंद्र कुमार आर्य का भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी आफिसर के पद पर दो जनवरी को दिल्ली में नियुक्ति हुई थी। छह जनवरी को जितेंद्र को आगरा में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया।
उनके फूफा नरेश कुमार ने बताया कि जितेंद्र का प्रशिक्षण विभव नगर स्थित होटल सौरभ में चल रहा था। 15 जनवरी को भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने एसएन मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों के पैनल के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 31 कर्मचारियों ने भाग लिया।