उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार 20 जनवरी को आगरा के शाहगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में रहेंगे। वो विद्यालय में करीब साढ़े पांच घंटे बिताएंगे। वो जीआईसी को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसके लिए पूर्व छात्रों की बैठक भी बुलाई है। वो खुद भी जीआईसी के पूर्व छात्र रहे हैं।
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि डॉ. प्रभात कुमार सुबह 10:30 बजे पहुंचेंगे। 11:00 बजे तक वो विद्यालय का भ्रमण करेंगे। जिन कक्षाओं में बैठकर उन्होंने पढ़ाई की, उसे देखेंगे।
सुबह 11:00 से 12:30 बजे तक विद्यालय के विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। विद्यार्थियों की काउंसलिंग के साथ मोटिवेट भी करेंगे। दोपहर 12:30 से 01:30 बजे तक पूर्व छात्रों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद आधे घंटे का समय आरक्षित होगा।
दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक आगरा मंडल के सभी जिलों में भारत स्काउट एंड गाइड के मुख्याक्तों, आयुक्त स्काउट, आयुक्त गाइड, सचिवों के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 03:00 से 04:00 बजे तक आगरा के मंडलायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एडीए उपाध्यक्ष, नगर आयुक्त व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जीआईसी में ही बैठक करेंगे।